हरियाणा के रोहतक में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 2 आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी कर एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट के 8 डिब्बे जब्त किए हैं। ये एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट बच्चों को दी जानी थी। अगर बच्चे इन्हें खा लेते तो उनकी तबीयत खराब हो सकती थी।
हालांकि, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने बच्चों को बांटने से पहले ही इसकी जांच की और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम पहले आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र सुनारियां चौक और फिर शोरा कोठी आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची।
इस दौरान टीम को सुनारियां चौक आंगनबाड़ी केंद्र से चॉकलेट के 6 डिब्बे मिले। प्रत्येक डिब्बे में 500 चॉकलेट थीं। जबकि, शोरा कोठी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीम को 2 डिब्बे मिले।
रोहतक में मिलीं 4000 एक्सपायर चॉकलेट:बच्चों को बांटनी थी, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहले पहुंच 8 डिब्बे पकड़े
0 Comments