सीआईए सिरसा पुलिस ने करीब अढ़ाई लाख रुपए का 54 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद कर,कार सवार तीन युवकों को काबू किया ।
Karni KHaryana :- Sirsa जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर की जेजे कालोनी क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों के कब्जा से करीब अढ़ाई लाख रुपए की 54 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्य पुत्र योगेश्वर निवासी नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी,साजन पुत्र राजकुमार निवासी रंगड़ी रोड तथा रवि पुत्र अमरीक सिंह निवासी गली मोचियांवाली, रानियां रोड़ सिरसा के रुप में हुई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम सीलिंग प्लान के दौरान जेजे कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी तथा आने जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था । इसी दौरान सामने से कार सवार तीन युवक आए और पुलिस पार्टी ने उक्त गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो कार सवार युवकों सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबरा गए और एकदम से कार को वापस मोड़कर तेजी से भगाने का प्रयास किया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त कार सवार युवकों को रोककर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा से करीब अढ़ाई लाख रुपए का 54 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी आह्वान किया है कि अगर उनके आस-पास किसी भी प्रकार का गैर कानूनी धंधा हो रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।
सीआईए सिरसा पुलिस ने करीब अढ़ाई लाख रुपए का 54 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद कर,कार सवार तीन युवकों को काबू किया ।
0 Comments