सिरसा के डबवाली पुलिस ने दूधिया को लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बाइक से पीछा कर दूधिया को बीच रास्ते में रोक लिया था और डरा-धमका कर उससे मोबाइल व 11 हजार रुपए लूट लिए थे।
एसपी सिद्धांत जैन के अनुसार, 30 दिसंबर को जगतार सिंह निवासी अलीका रोड डबवाली ने शिकायत में बताया कि वह दूध की डेयरी का काम करता है और 29 दिसंबर को वह शहर डबवाली के घरों में रोजमर्रा की तरह दूध देकर बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह ठेका के पास अलीकां रोड़ पहुंचा, तो पीछे से बाइक सवार व्यक्तियों ने उसकी बाइक का पीछा करते हुए रोक लिया। भय दिखाकर उसकी जेब से मोबाइल व 11 हजार रुपए लूट लिए थे।
एसपी ने कहा कि सिद्धांत जैन ने कहा कि दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। जो नशा पूर्ति करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने इससे पहले भी पंजाब, हरियाणा में स्नैचिंग, चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। कपड़े गए आरोपियों की पहचान दलबीर कुमार उर्फ बोना और विषभ गोयल निवासी मलोट पंजाब के रूप में हुई है।
पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन केस दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट की गई राशि बरामद की जाएगी।
डबवाली में दूधिया को लूटने वाले दो गिरफ्तार: बाइक से पीछाकर बीच रास्ते में रोका; मोबाइल और कैश छीनकर हो गए थे फरार
0 Comments