news-details
अपराध

जेल से गवाही देने कोर्ट लाया गया नूंह हिंसा आरोपी:​​​​​​​गोतस्करी का चश्मदीद गवाह मोनू मानेसर; तस्करों ने चलती गाड़ी से फेंकी थी गायें

Karni KHaryana :-

हरियाणा में नासिर-जुनैद हत्याकांड और नूंह हिंसा का आरोपी मोनू मानेसर मंगलवार को नारनौल कोर्ट में पेश किया गया। मोनू की गो तस्करी से जुड़े केस में गवाही हुई। इसको लेकर कोर्ट परिसर व आसपास कड़ी सुरक्षा की गई। जब उसे लाया गया तो कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया।

मोनू को पिछले साल 12 सितंबर को नूंह में हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इसके बाद उसे नासिर-जुनैद हत्याकांड में पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस ले गई थी। बाद में हरियाणा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उसे ले आई थी। अब वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है।

news-details

महेंद्रगढ़ के थाना कनीना में नूंह पुलिस के कर्मचारी सतबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी गाड़ी को काला मेव निवासी गांव पचगांवा और उसके साथी शौकत निवासी ग्वारका ने टक्कर मारी थी। ये दोनों गोकशी के कई मुकदमों में आरोपी हैं।

3 अक्टूबर 2019 को दोनों के फोन ट्रैकिंग पर लगाए हुए थे। फोन की लोकेशन धारूहेड़ा के करीब आई। इसके बाद वह पुलिस कर्मचारियों, बजरंग दल के प्रधान मोनू मानेसर और उसके 6-7 साथियों को साथ लेकर काला व शौकत के नंबरों की लोकेशन के अनुसार रात को 11 बजे कनीना के गांव नौताना में पहुंचे। वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में लगभग 4-5 लड़के बैठे दिखाई दिए।

गाड़ी को काला चला रहा था। वहीं एक अन्य गाड़ी में 3-4 गाय भरी हुईं थी। पीछा किया तो तस्करों ने गांव पोता में चलती हुई गाड़ी से 2 गाय फेंक दीं। इसके बाद एक गाड़ी के आगे लोहे का कांटा डाल दिया, जिससे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए।

सतबीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर टायर फटने के बावजूद गाड़ी को सेहलंग में पुलिस नाका तोड़कर खेड़ी गांव के मंदिर वाली बणी में ले गया। वहां से एक गाय को फिर नीचे फेंक दिया और बजरंग दल के सदस्यों की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद काला मेव और शौकत को पकड़ लिया था।

काला मेव, शौकत और उनके साथियों ने गांव नौताना की सीमा से 4 गाय गो तस्करी के लिए चोरी की थीं। उन पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मोनू मानेसर को इसी केस में नारनौल कोर्ट में एडीजे वर्षा जैन की कोर्ट में पेश किया। इसमें मोनू मानेसर ने गवाही एडीजे के सामने दी।

नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को 11 महीने पहले फायरिंग के केस में गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिली थी। इस केस में गुरुग्राम पुलिस उसे राजस्थान की जेल से लाई थी। इससे पहले उसे नूंह हिंसा के केस में भी जमानत मिल चुकी है।

जेल से गवाही देने कोर्ट लाया गया नूंह हिंसा आरोपी:​​​​​​​गोतस्करी का चश्मदीद गवाह मोनू मानेसर; तस्करों ने चलती गाड़ी से फेंकी थी गायें

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments