Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी थेफ्ट व्हीकल स्टॉप सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए बीती 26 जुलाई 2024 को शहर सिरसा के बस स्टैंड के पास ओवर ब्रिज के ऊपर एक महिला से पर्स जिसमें एक मोबाइल भी था की छीना झपटी की घटना को सुलझाते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी थेफ्ट व्हीकल स्टॉप प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश राज ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विवेक उर्फ नंदू पुत्र राजकुमार निवासी सरदूलगढ़ के रुप में हुई है । स्टाफ प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में सिरसा निवासी सतनारायण ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दो पहिया वाहन पर अपनी पत्नी के साथ खैरपुर क्षेत्र की तरफ जा रहा था । इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक आए और उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए थे । जगदीश राज ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में छीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसके एक अन्य साथी की पहचान की जाएगी । प्रभारी ने बताया कि आरोपी की निशान देही पर पर्स और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है,औऱ पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ।
Sirsa News महिला से ओवर ब्रिज पर हुई पर्स छीना- झपटी की वारदात सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार
0 Comments