Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 13 अगस्त की रात्रि को शहर की संजय कॉलोनी में स्थित एक मकान में बनी दुकान से करीब 80 हजार रुपए की नगदी चोरी की घटना को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जै जै कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजबाला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी संजय कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है । चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपों की निशान देही पर करीब 50 हजार की चोरीसुधा नगदी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अजय कुमार पुत्र अमीच॔द निवासी संजय कॉलोनी की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में बीती 14 अगस्त को चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर सिरसा जेल भेजा जाएगा ।
Sirsa News दुकान से हुई हजारों रुपए की नगदी चोरी की घटना सूलझी, आरोपी काबू। चोरीशुदा 50 हजार रुपए की नगदी बरामद।
0 Comments