Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने तथा आरसी के आधार पर उसका फर्जी एफिडेविट तैयार कर मोटरसाइकिल को आगे डीलर के पास बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसकरण सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी थुड़ीकला बरनाला, पंजाब तथा जिला सिरसा के गांव नागोकी निवासी हरदेव सिंह के रूप में हुई है । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि इस संबंध में सिमरनजीत निवासी टीटू खेड़ा की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में बीती 21 मार्च 2024 को मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने उक्त मोटरसाइकिल को आर्य समाज रोड, सिरसा से चोरी कर लिया था तथा मोटरसाइकिल की आरसी के आधार पर फर्जी एफिडेविट बनाकर उसे जनता भवन रोड पर स्थित ऑटो मार्केट में डीलर के पास भेज दिया था । उन्होंने बताया कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है।
Sirsa News मोटरसाइकिल चोरी कर उसे फर्जी एफिडेविट के आधार पर आगे बेचने के मामले में दोनों आरोपी शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े ।
0 Comments