Dabwali News पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर सहित सुखमन्द्र सिंह उर्फ सेबी पुत्र गुरजन्ट उर्फ लीला सिंह निवासी घुकांवाली जिला सिरसा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम बस अड्डा गांव डबवाली मौजूद थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान लड़का नाजायज पिस्तोल लेकर टी-प्वाइंट NH-9 कालांवाली रोड पर खड़ा है जिसने निले रंग की जींस पैंट व कोफी कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और कहीं जाने की फिराक मे है । टीम ने तुरंत रेड कर नौजवान लड़के को अवैध पिस्तौल 315 बोर सहित काबू किया। टीम ने आरोपी से बरामद असला बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह असला बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका। अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना शहर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी सुखमन्द्र सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस अवैध असला के नेटवर्क के संबंध मे जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
Dabwali News सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने अवैध पिस्तौल 315 बोर सहित एक आरोपी धरा
0 Comments