Sirsa News 180 बोतल अवैध शराब बलेनो कार सहित दो को काबू कर भेजा जेल
डबवाली 23 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एएनसी टीम ने गांव मसीता से दो युवको को 180 बोतल अवैध शराब मार्का माल्टा मस्ती बलेनो कार सहित काबू करके जेल में भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी चौटाला व वजीर पुत्र चंद्रहास निवासी किनाला जिला हिसार के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर रणजोध सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराईम व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए व व्हीकल चेकिंग के लिये गांव मसीता में मसीता से अबुबशहर रोड पर गांव मसीता में रामबाग के पास मौजूद थे कि वहां पर करीब 10/12 व्हीकल चैक किये होगे की इतने में गांव मसीता की तरफ से एक ग्रे रंग की कार उनकी तरफ आई और सामने खडी पुलिस पार्टी को देखकर एक दम से गाडी के चालक ने ब्रेक लगाकर वापस मोडने लगा जो रणजोध सिंह ने साथी कर्मचारियों की सहायता कार चालक व उसके साथी को काबू करके उनके तलाशी ली तो कार में से 15 पेटी शराब जो कुल 180 बोतल मार्का माल्टा मस्ती बरामद होने पर थाना शहर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी अमनदीप व वजीर को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।
Sirsa News एएनसी स्टाफ टीम शराब तस्करों पर पड़ी भारी
📣 You have received 1 notification # 421. Read > 9l1s2x , December 11, 2024
2j2gpc