news-details
आंदोलन

हिसार में आज जुटेंगी प्रदेश की 102 खापें:महापंचायत होगी, किसान आंदोलन को समर्थन देंगे, बनेगी रणनीति

Karni KHaryana :-

हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन का बिगुल बज सकता है। पंजाब के किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को और मजबूत करने के लिए हरियाणा की सभी 102 खाप पंचायतें आज रविवार (29 दिसंबर) को हिसार के नारनौंद की बास अनाज मंडी में एकजुट होंगी।

इस खाप महापंचायत में जहां बड़े फैसले लिए जाएंगे, वहीं सभी किसान संगठनों से किसान आंदोलन को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया जाएगा। इतना ही नहीं जिला स्तर पर खापें डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगी।

आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 102 खापों ने 11 सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो अग्रिम मोर्चे पर जाकर सरकार से बात करेगी और खापों के आंदोलन को चलाएगी। खाप पंचायतों की कमेटी ने केंद्र सरकार से आंदोलनरत किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया है।


news-details

खापों की ओर से बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी में उमेद सिंह सरपंच रिठाल, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला, महम चौबीसी तपा प्रधान महावीर, माजरा खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फौगाट खाप दादरी के रविंद्र फौगाट, जगदीश तपा प्रधान और दलाल खाप से प्रधान सुरेंद्र दलाल समेत कई प्रतिनिधि शामिल हैं।

खाप प्रतिनिधियों का कहना कि प्रदेश की खापें पूरी तरह से किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। केंद्र व राज्य सरकारों से रास्ता खुलवाए जाने की मांग करते हुए खाप नेताओं ने कहा कि कई किसान संगठन इस आंदोलन से दूर रहकर भी इसका समर्थन कर रहे हैं।

कई संगठन अपने स्तर पर ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि एमएसपी पूरे देश के किसानों को मिलेगा। इसलिए सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए खापों ने प्रयास शुरू कर दिया है। खाप नेताओं ने कहा कि सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की जा रही है। खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी हुई तो इसकी सीधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

हिसार में आज जुटेंगी प्रदेश की 102 खापें:महापंचायत होगी, किसान आंदोलन को समर्थन देंगे, बनेगी रणनीति

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments