news-details
खेल

बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज में टी-20 मैच जीता:विडींज को पहले मैच में 7 रन से हराया; मेहदी हसन प्लेयर ऑफ द मैच

Karni KHaryana :-

बांग्लादेश ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसके घर पर पहली बार टी-20 में हराया है। सोमवार को सेंट विंसेट में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकोट पर 147 का स्कोर बनाया। जवाब में विंडीज टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गई।

बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच 18 दिसंबर को किंग्सटन में खेला जाएगा। ऑलराउंडर मेहदी हसन पहले 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उसके बाद 4 विकेट भी झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

news-details

टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 30 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सौम्य सरकार और जाकेर अली ने पारी को संभाला। सौम्य ने 32 बॉल पर 43 रन और जाकेर ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए। मेहदी हसन ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। आखिर में शमीम हुसैन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को 147 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट झटके। रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।

टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 38 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। पॉवेल ने 35 बॉल पर 60 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 22 और जोनसन चार्ल्स 20 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 विकेट झटके। तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 2-2 विकेट लिए। तंजीम हसन और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज में टी-20 मैच जीता:विडींज को पहले मैच में 7 रन से हराया; मेहदी हसन प्लेयर ऑफ द मैच

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments