हरियाणा के पानीपत शहर के एमजेआर चौक पर हाइड्रा ड्राइवर ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी हाइड्रा ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। बुजुर्ग के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
चांदनीबाग थाने में दी शिकायत में जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह गांव लालगढ़ी, जिला एटा, यूपी के मूल निवासी हैं। फिलहाल वह सेक्टर 24, पानीपत में किराए पर रहते हैं। उनके साथ उनके चाचा श्याम सिंह (80) भी रहते थे। 24 दिसंबर की दोपहर वह चाय पीकर घर से निकले थे।
जोगिंदर घर के लिए राशन लेने नांगलखेड़ी गए थे। इसी दौरान उनके बेटे बीर सिंह ने उन्हें फोन करके बताया कि दादा श्याम सिंह का एमजेआर चौक पर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा तो मौके पर एक हाइड्रा खड़ी थी।
जिससे उनके चाचा का एक्सीडेंट हो गया था। मौके से गुजर रहे राहगीरों द्वारा उनके चाचा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जब वह मौके से सिविल अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उनके चाचा को मृत घोषित कर दिया।
पानीपत में हाइड्रा ने बुजुर्ग को कुचला:अस्पताल में तोड़ा दम, चाय पीकर टहलने निकला था; ड्राइवर फरार
0 Comments