पांच मंजिला भवन के तीन फ्लोर में गिरिराज हार्डवेयर का रखा हुआ था प्लास्टिक का सामान, ऊपर की दो मंजिलों में मालिकों की है रिहायश
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, धुआं देखकर ऊपरी मंजिलों पर रह रहे मालिकों ने भागकर बचाई जाच
आधा दर्जन के लगभग गाडिय़ां आग बुझाने में लगी, आग पर लगभग पाया जा चुका है काबू
मौके पर पहुंचे विधायक व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा : व्यापारी को हुआ है बड़ा नुकसान
जनप्रतिनिधियों ने कहा : इंकरोचमैंट के चलते फायर बिग्रेड को घटना स्थल तक पहुंचने में हुई असुविधा तो जेसीबी बुलाकर बनाया रास्ता
फायर बिग्रेड की मदद में नगर परिषद के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी किया बड़ा सहयोग
भिवानी के नया बाजार के पास स्थित चंदूहेड़ा क्षेत्र में पांच मंजिला भवन में लगी आग , लाखों का नुकसान
0 Comments