3 गंभीर घायल, बठिंडा से कुरुक्षेत्र आ रहे थे, कैथल में बस टकराई; पिकअप पलटी
हरियाणा के कैथल में सोमवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
ये सभी पंजाब के बठिंडा से गाड़ी में कुरुक्षेत्र के पिहोवा में गुरुद्वारा में होने वाले एक कार्यक्रम में जा रहे थे।जैसे ही वे गांव क्योड़क के पास पहुंचे, तो हादसा हो गया। बस की टक्कर से गाड़ी पलट गई। इस गाड़ी में 7 लोग सवार थे। हरियाणा रोडवेज की ये बस यह बस हिसार डिपो की है, जो पिहोवा की ओर जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मरने वालों की पहचान नरेंद्र (62), हकीकत (57), काकू सिंह (67) और मक्खन सिंह (60) के रूप में हुई है।
हरियाणा रोडवेज और गाड़ी में टक्कर, 4 लोगों की मौत
0 Comments