गुरुग्राम के आरडी सिटी के पास लगी भीषण आग
आग की लपटों से आसमान में छाया धुंए का काला गुब्बारा
दमकल विभाग को गैस पाइपलाइन में लीकेज की मिली थी सूचना
आग की चपेट में आई 2 गाड़ियां
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
गुरुग्राम में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। गुरुग्राम के आरडी सिटी के पास भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि आसमान में धुएं का काला गुब्बारा भी छा गया। इस आगजनी की घटना ने वहां खड़ी दो गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही दमकल विभाग को लोगों ने सूचना दी तो दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी।
शुरुआती जांच में सामने आया कि आग लगने की घटना के ठीक नीचे से गैस पाइपलाइन भी जा रही थी। वहां पर भी लीकेज हुई, जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। इसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। प्राथमिकता यह थी कि आसपास मौजूद लोगों को वहां से हटाया जाए और इलाके को खाली कराया जाए। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आरडी सिटी से वजीराबाद जाने वाली सड़क को भी बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया।
बहरहाल करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। विभाग का कहना है कि आग लगने के कारण क्या रहे इसकी जांच की जा रही है।
गुरुग्राम में एक बार फिर आग का तांडव
0 Comments