हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव बिठमड़ा में मंगलवार दोपहर गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से उठी चिंगारी बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
काटी जा रही थी फसल, तभी उठी चिंगारी
घटना के वक्त खेतों में फसल की कटाई चल रही थी। संजय नामक किसान के खेत में आग लगने के तुरंत बाद आसपास मौजूद किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उकलाना से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा नुकसान
गांव के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के खेतों में भी आग फैल सकती थी और कई किसानों की फसल जलकर राख हो जाती। फसल पूरी तरह पक चुकी थी और अगले सप्ताह इसकी कटाई होनी थी, जिससे नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
किसान ने मांगा मुआवजा
पीड़ित किसान संजय ने राज्य सरकार से जली हुई गेहूं की फसल का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा सरकार की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की लापरवाही का नतीजा है, और प्रशासन को तुरंत जांच कर राहत मुहैया करानी चाहिए।
हाई टेंशन लाइनों के आसपास खेतों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाने की ज़रूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। प्रशासन को चाहिए कि पीड़ित किसान को त्वरित राहत दी जाए।
हिसार के बिठमड़ा गांव में गेहूं के खेत में लगी आग, हाई टेंशन लाइन से उठी चिंगारी बनी वजह
0 Comments