news-details
दुर्घटना

हरियाणा में हाईवे पर चल रही CNG कार में आग:नए साल पर चुलकाना धाम जा रहे थे पति-पत्नी; ब्लास्ट के डर से बाहर निकले

Karni KHaryana :-

हरियाणा के करनाल में नए साल के पहले ही दिन नेशनल हाईवे पर एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। वैगनआर में सवार पति-पत्नी कुरुक्षेत्र से पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो दंपती ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वैगनआर कार में CNG किट लगी हुई थी। जिसमें ब्लास्ट होने का खतरा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के बाद कार में आग लगी है।

कुरुक्षेत्र के रहने वाले गौरव ने बताया कि जब जा रहे थे तो गाड़ी से चिंगारी उठी। उसने तभी गाड़ी साइड में रोक ली। जैसे ही वह अपनी पत्नी के साथ कार से नीचे उतरा तो कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।


CNG किट में ब्लास्ट न हो जाए, इसके चलते सभी गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। CNG सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो हाईवे पर मौजूद दूसरी गाड़ियों को नुकसान हो सकता था। उन्होंने सोचा था कि आज साल का पहला दिन है और चुलकाना धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करेंगे, लेकिन उससे पहले ये हो गया।

सिविल लाइन थाना के SHO श्रीभगवान ने बताया कि करनाल में हाईवे पर वैगनआर गाड़ी में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया था, आग बुझा दी गई है। गाड़ी गौरव सैनी की है, जो अपनी पत्नी के साथ चुलकाना जा रहा था। क्रेन की सहायता से गाड़ी काे रास्ते से हटवाया गया है। जांच जारी है।

हरियाणा के करनाल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो हवा में उछल गई और सर्विस लेन पार कर खेतों में जा गिरी। जिससे उसकी खिड़कियां जाम हो गईं। उन्हें कटर से काटना पड़ा। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात घरौंडा के कोहंड शनि मंदिर के पास हुआ।

हरियाणा में हाईवे पर चल रही CNG कार में आग:नए साल पर चुलकाना धाम जा रहे थे पति-पत्नी; ब्लास्ट के डर से बाहर निकले

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments