रोहतक में ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार में ब्लास्ट:आग के बीच से व्यक्ति को निकाला; गाड़ी पूरी जली, नहीं बची जान
रोहतक के बालंद गांव के पास कबूलपुर रोड पर आज सुबह एक सड़क हादसे में झज्जर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकराने के बाद आग का गोला बन गई।
व्यक्ति कार में फंस गया। हालांकि ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उसको किसी तरह से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार की पहचान झज्जर जिले के अकेड़ी मदनपुर गांव निवासी मोतीराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मोतीराम अपनी कार से जा रहे थे, तभी उन्होंने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इसी दौरान उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में लगी सीएनजी के कारण उसमें आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी। कार में ब्लासट भी हो गया।
ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार में ब्लास्ट:आग के बीच से व्यक्ति को निकाला
📉 📩 Pending Transfer - 1.0 BTC from unknown send slrz7m , October 13, 2025
61cit1