news-details
बड़ी खबर

पुलिस अधीक्षक ने पुण्य श्रावणी हरियाली अमावस्या पर गांव चौटाला की गौशाला में किया पौधारोपण वातावरण होगा स्वच्छ तो हम सब रहेंगे स्वस्थ: दीप्ति गर्ग आईपीएस

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- डबवाली 04 अगस्त । वातावरण स्वच्छ होगा तो ही हम सब भी स्वस्थ रह सकते हैं और वातावरण के स्वच्छता का सीधा सा नाता पेड़ पौधों से है। आओ हम सभी मिलकर पेड़-पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की अमूल्य सौगात दें। ये उधगार आज पुण्य श्रावणी हरियाली अमावस्या पर पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग ने गांव चौटाला में पौधारोपण करने पर सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि वृक्ष निरंतर कार्बन डाइऑक्साइड छोडते है और आक्सीजन छोडते हुए सूर्य की मदद से अपना भोजन तैयार करते हैं। पेड़ो द्धारा ऑक्सीजन यानी प्राणवायु छोड़ने के कारण मानव जिन्दा रह सकता है। मानव का जीवन वृक्षों पर आधारित है अन्यथा सृष्टि नष्ट हो जाऐगी। आजकल वातावरण प्रदूषण से विश्व चिंतित है , मानव जीवन खतरे मे है इसलिये सृष्टि के संरक्षण के लिये हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करके विश्व कल्याण मे अपना योगदान देना चाहिए।
news-details
इस अवसर पर माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने पौधारोपण करने उपरान्त मौजुद महिलाओं व पुरुषों तथा बच्चों को नशे के बारे में जागरूक किया और कहा कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब चरस ,और,गुटखा,सिगरेट, बीड़ी , खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। । उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दे । सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । इस अवसर पर प्रभारी चौकी चौटाला एएसआई आनन्द कुमार व चौटाला के सरपंच व अन्य मोजिज व्यक्ति हजारों की संख्या में मौजूद थे ।
पुलिस अधीक्षक ने पुण्य श्रावणी हरियाली अमावस्या पर गांव चौटाला की गौशाला में किया पौधारोपण वातावरण होगा स्वच्छ तो हम सब रहेंगे स्वस्थ: दीप्ति गर्ग आईपीएस

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments