मॉल मालिक ने सीलिंग कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया
नारनौल
नारनौल में लेडी IAS अधिकारी अनीता यादव के भाई एवं पूर्व GM लाजपत यादव का 2 हजार गज में बने हुए मॉल को नगर परिषद ने सील कर दिया। आरोप है कि शहर के महेंद्रगढ़ रोड पर बने इस नए मॉल पर यह कार्रवाई बिना चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) की परमिशन के चलते की गई।
सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मॉल में लगभग 200 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनकी मॉल के सील होने के बाद छुट्टी कर दी गई।
वहीं, पूर्व GM लाजपत यादव ने सीलिंग की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह राजनीतिक दबाव में की गई है, जबकि उन्होंने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है।
राजनीति से प्रेरित है मामला: मॉल के मालिक लाजपत यादव ने बताया कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। मॉल के पीछे ही BJP का कार्यालय बन रहा है। भाजपा कार्यालय के लिए भी न तो CLU ली गई है और न ही अन्य कागजात। DTP की ओर से कोई मास्टर प्लान भी जिले में नहीं है। ऐसे में DTP को भी CLU देने में समय लग रहा है।"
लेडी IAS अधिकारी के भाई के मॉल को सील कर दिया
0 Comments