सिरसा
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं नालसा (जागृति- जस्टिस अवेयरनेस फॉर ग्रासरूट्स इंफॉर्मेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इनिशिएटिव) योजना 2025 के तहत सिरसा जिले में व्यापक कानूनी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि ‘घर-घर की आवाज, कानूनी जानकारी हर गली हर चौराहा’ नारे के संदेश को पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नालसा का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, जिला हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर भी विधिक सहायता कैंप, क्लीनिक और जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन को मुफ्त कानूनी सहायता और उनके अधिकारों की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।
इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक विधिक जागरूकता पहुंचाना है, जिससे हर नागरिक न्याय तक सरल पहुंच प्राप्त कर सके।
कानूनी जागरूकता अभियान शुरू
0 Comments