बहादुरगढ सुपरिंटेंडेंट के बाद GST इंस्पेक्टर नरेश कुमार भी ACB के हत्थे चढ़े
चंडीगढ़, 7 दिसंबर। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV & ACB), हरियाणा ने आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। GST विभाग के एक सुपरिंटेंडेंट को ₹2,50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के बाद, इसी प्रकरण में आगे की कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने केंद्रीय GST बहादुरगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार को भी आज गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान नरेश कुमार का नाम न केवल FIR में पाया गया, बल्कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई आवाज़ रिकॉर्डिंग में भी उसकी स्पष्ट पहचान हुई, और सह-आरोपी भारत मीणा के बयान में भी यह सामने आया कि दोनों मिलकर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहे थे। इसी निरंतरता में कार्रवाई करते हुए आज इंस्पेक्टर देवेंद्र, ACB झज्जर ने नरेश कुमार को भी दबोच लिया।
शिकायत की पुष्टि और रिश्वत मांगने का खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी शिकायतकर्ता की फर्म का GST नंबर सक्रिय करने के बदले ₹2.50 लाख की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ब्यूरो ने तुरंत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की और सुनियोजित ट्रैप के तहत सुपरिंटेंडेंट भारत मीणा को गुरुग्राम के बड़ा भईया चौक, गांव बसी से रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार किया। रोहतक टीम पिछले सात दिनों से इस मामले की निगरानी कर रही थी, जिसके बाद आज उसी मामले में शामिल दूसरे आरोपी नरेश कुमार को भी रंगे हाथ काबू कर लिया गया।
GST रिश्वत केस में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी
🌶️ Dating for sex. Let's Go >>> yandex.com/poll/L lkl5qj , December 19, 2025
ku5nu8