पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का किया आयोजन
रोहतक
पुलिस अधीक्षक, रोहतक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया है। बैठक में एएसपी वाई.वी.आर. शशी शेखर, एएसपी प्रतीक अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया, डीएसपी सांपला राकेश, डीएसपी शहर गुलाब, डीएसपी सी.ए.डब्लू. दलीप, डीएसपी महम रिषभ सोढी, उप जिला न्यायवादी ममता राठी, सभी प्रभारी थाना/चौकी, सभी प्रभारी सीआईए स्टाफ व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है।
बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने कहा कि थाना/चौकी में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करें। सभी शिकायतों का 14 दिन के अन्दर-अन्दर निपटारा करे। पीडीत व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलाने के लिए कानून के तहत हर संभव प्रयास करें। महिला विरुद्ध अपराधों में गहनता व गंभीरता के साथ मामलें की जांच की जाए। पीड़िता को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा काउसलिंग भी कराई जाए। पीड़िता से लगातार संपर्क बनाए रखें तथा उसे समय-2 पर मामलों में हुई कार्यवाही बारे अवगत कराए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारी थाना/चौकी को आदेश दिए कि अपराध की रोकथाम के लिए दिन व रात्रि के समय गश्त करें। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने व शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। रात्रि के समय आवारागर्दी करने वाले युवकों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
थाना/चौकी में प्राप्त होने वाली शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करें- एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया
0 Comments