भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता ने शुक्रवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविरों और सीएम विंडो से जुड़ी जो भी शिकायतें दो महीने से ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका हल एक हफ्ते के अंदर किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विभागों का कामकाज धीमा है, उनके अधिकारियों की रिपोर्ट संबंधित एसीएस और सीएमओ ऑफिस को भेजी जाएगी।
डीसी साहिल गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय के डीआरडीए हॉल में समाधान शिविर और सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जब जिले के अधिकारी पोर्टल पर एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) भरते हैं और वो मुख्यालय से वापस आ जाती है, तो इससे जिले की रैंकिंग पर असर पड़ता है। ऐसे में अगली बार भेजी जाने वाली एटीआर में वापसी की वजह भी साफ-साफ लिखनी होगी।
भिवानी डीसी का अफसरों को आदेश:कहा- 2 महीने से अटकी शिकायतें एक हफ्ते में निपटाओ, ढिलाई पर रिपोर्ट एसीएस-सीएमओ को जाएगी
0 Comments