news-details
बड़ी खबर

Dabwali News प्रभारी थाना कालांवाली ने गांव केवल व प्रभारी थाना औंढा द्वारा गांव मीठड़ी में लोगों को नशे व साइबर अपराध के बारे में किया जागरुक

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Dabwali News पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीप्ति गर्ग आईपीएस डबवाली के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार कर रही है आमजन को साइबर अपराध व नशा के प्रति जागरूक

जागरूकता से ही साइबर अपराध और नशा से बचा जा सकता है


साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे पा सकते हैं वापिस

news-details

पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार व उप पुलिस अधीक्षक श्री रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल व प्रभारी चौंकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन सिंह द्वारा गाँव केवल में तथा प्रभारी थाना औंढा द्वारा गाँव मिठड़ी में लोगों को नशे तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल-मार्गदर्शन मे डबवाली पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।

             जागरूकता अभियान के दौरान उप निरीक्षक रामफल ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा । वैसे पुलिस जिला डबवाली में साइबर सैलऔर साइबर हेल्प डेस्क गठित हैजो लगातार इस दिशा में काम रही है । इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है । आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है । उससे बचने के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा ।

           इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफ्को पोर्टल के बारे में भी बताया जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं।

 इंटरनेट बैंकिंगऑनलाइन फ्रॉडवॉलेट/ और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए ।

              इस दौरान प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनील कुमार ने गाँव मीठड़ी मे लोगों को बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचावफेसबुक हैकिंगबारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉडव्हाट्सएप हैकिंग से बचावफर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी । फेसबुकइंस्ट्राग्रामव्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में कॉलेज स्टाफ एवं छात्राओं को जागरूक रहने के लिए कहा गया । सिम कार्ड के माध्यम सेएटीएम कार्ड बदलकरडेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड के माध्यम सेबायोमेट्रिकक्यूआर कोड स्कैनसोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्तीफर्जी कॉलअनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉलऑनलाइन लोन देने वाले ऐपसोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों सेगूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी जागरूक किया गया।

news-details
news-details
Dabwali News प्रभारी थाना कालांवाली ने गांव केवल व प्रभारी थाना औंढा द्वारा गांव मीठड़ी में लोगों को नशे व साइबर अपराध के बारे में किया जागरुक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments