आजकल शहर में पुलिस और प्रशासन हर कोने में पैसे वसूलने में लगा हुआ है ।
मैं कमल गर्ग दिनांक 3/7/2025 को सुबह दस बजे अपनी दुकान से स्कूटी पर चला,
महज़ 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस शमशेर सिंह ने स्कूटी रुकवाई और अपने सिस्टम पर स्कूटी के कागज चेक किये ।
सब ठीक था ।
फिर भी वह बोला एक छोटा सा चालान करवा लो 500 रुपये का ।
मैं बोला सर जब सब कुछ ठीक है तो चालान क्यों करवाऊं,
तो वो बोला एसपी मैडम का दबाव है और बीजेपी के राज में ऐसा ही चलेगा ।
हमें अपने चालान पूरे करने होते हैं,
नहीं तो एसपी मैडम हमारी पेशी लगा देती है ।
मैंने बोला इसलिए आप जबरदस्त चालान काटोगे ?
तो शमशेर सिंह बोला ज्यादा बहस करेगा तो स्कूटी ही रख लूंगा,
तुम शहर के लोग एसपी के सामने पेश हो जाओ
और बोलो ।
हम खुद परेशान हैं इस मैडम से ।
इसके बाद शमशेर बोला तुम अपना लाइसेन्स दिखा दो फिर तुमको जाने देंगे ।
मैंने अपना लाइसेन्स दिया तो उसने तुरंत 1000 रुपये का चालान काट दिया और बोला अपना लाइसेन्स भी ट्राफिक ऑफिस से लेना ।
और अब काटते रहना चक्कर ज्यादा बोल रहा था ।
इतने में शमशेर सिंह के पास उसका एक जानकार दूध वाला आया बिना हेलमेट के और उसके पास वाली कुर्सी पर बैठ कर शमशेर के साथ बात चीत करने लगा,
इतने में ही एक हेलमेट पहना लड़का अपने बीमार बाप के साथ जा रहा था उसको भी रोक लिया बीमार बाप बार बार कहने लगा हमें जाने दो ।
उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई लेकिन शमशेर सिंह ने उसको बत्तमीजी से कहा चल बाइक साइड में लगा और चालान करवा ऊपर से बहुत प्रेशर है ।
फिर एक आदमी अपने बच्चे को लेकर बिना हेलमेट के आया वह शमशेर सिंह का कोई जानकर था शमशेर सिंह ने उसको चाय भी पूछी ।
ये देखकर ऐसा लग रहा था कि पुलिस वाले आम जनता की कनपटी पर पिस्तौल रख कर जनता से जबरन वसूली कर रहे हैं ।
(और आदेश प्रशासन का )
हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं
और शहर में चल रही इस अवैध वसूली को बंद करने की मांग करते हैं
कम से कम शहर की सीमा के अंदर तो ये वसूली बंद होनी चाहिए ।
मेरे द्वारा लिखी गई बातों को आप सीसीटीवी ढांड रोड बाईपास पर चेक कर सकते हैं...कमल गुप्ता .
कैथल प्रशासन और कैथल पुलिस की गुंडागर्दी व जबरन वसूली से दुखी शहरवासी ।
0 Comments