सावधान । साइबर क्राइम का नया तरीका,अब डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर अपराधी लोगों को लगा रहे है, चूना :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
Karni KHaryana :- सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है--- पुलिस अधीक्षक
सिरसा...............पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर क्राइम के बारे जागरुक करते हुए कहा कि डिजिटलाइजेशन के जमाने में साइबर अपराधी नित नए- नए तरीके अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार कर रहे है । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि आमजन को पता होना चाहिए की डिजिटल अरेस्ट क्या है । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी सरकारी एजेंसियों के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है,इसी को डिजिटल अरेस्ट का नाम दिया गया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दरअसल, साइबर ठग अब सरकारी एजेंसियों के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर पैसे ऐंठने का काम रहे हैं । साइबर ठग अब पुलिस अधिकारी, सीबीआई, नारकोटिक्स विभाग, रिजर्व बैंक, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों के नाम पर ब्लैकमेल और डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर लोगों से वसूली को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में पीड़ितों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का सामना करना पड़ता है और उनकी माँग पूरी न होने तक पीड़ित को स्काइप या अन्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म पर धोखेबाज़ों के लिए उपलब्ध रहने के लिए मजबूर किया जाता है । ये जालसाज़ पुलिस स्टेशनों और सरकारी कार्यालयों की तर्ज़ पर बनाए गए स्टूडियो का उपयोग करने में माहिर होते हैं और असली दिखने के लिए वर्दी तक भी पहनते हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिकता व डिजिटलाइजेशन के इस दौर में साइबर ठगी से बचने के लिए अपने आप को सावधान व सतर्क रखें,क्योकिं सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि साइबर ठग अक्सर मोबाइल फोन के जरिए लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल कर नकली पुलिस अफसर बनकर अलग-अलग नंबरों पर बात कराई जाती है । फिर जमानत के नाम पर ओटीपी मांग लिया जाता है तथा नागरिक डर जाते हैं और अपने बैंक खातों संबंधी जानकारी साइबर ठग को बता देते हैं और साइबर ठगी का शिकार हो जाते है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन को सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के फर्जी लिंक से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें क्योकिं ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि एक बार यदि कोई व्यक्ति इनके
सावधान । साइबर क्राइम का नया तरीका,अब डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर अपराधी लोगों को लगा रहे है, चूना :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
0 Comments