news-details
बड़ी खबर

Sirsa News एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्‌डी: सीए आनंद महिपाल

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

 Sirsa News हिसार रोड पर आईसीएआई की सिरसा ब्रांच द्वारा आयोजित किया गया


 इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सिरसा शाखा द्वारा हिसार रोड स्थित अमृतसर हवेली में एक समारोह का आयोजन किया गया और एमएसएमई व सीए का भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान पर चर्चा की गई। इस दौरान आईसीएआई द्वारा एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। एमएसएमई यात्रा 100 दिन 100 शहर के यहां पहुंचने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

आईसीएआई के सिरसा ब्रांच चेयरमैन सीए आनंद महिपाल ने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्‌डी है। इसकी वजह से देश के छोटे उद्यमियों और व्यापारियों को अच्छी समृद्धि प्राप्त हुई है और देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में एमएसएमई का बहुत बड़ा योगदान है। सरकार भी एमएसएमई को अच्छा प्रोत्साहन दे रही है जिससे छोटे उद्यमी प्रफुल्लित हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का इस व्यवस्था को समृद्ध करने में काफी अच्छा योगदान है। 
कार्यक्रम में जिला भर के तमाम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, पंजाब नेशनल बैंक, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। आईसीएआई के वाइस चेयरमैन चरणजोत सिंह नंदा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एमएसएमई और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। सीए राज चावला ने सरकार की योजनाओं और एमएसएमई के प्रोत्साहन की योजनाओं के बारे में बताया। 
आईसीएआई के सचिव सीए लोकेश गोयल व कोषाध्यक्ष सीए मोहित गुंबर ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य उद्यमियों एवं सीए सदस्यों को सरकार की नवीनतम योजनाओं के बारे में बताना था जो एमएसएमई को सुदृढ़ बनाने के लिए चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट चरणजाेत सिंह नंदा ने सिरसा ब्रांच को अपनी जगह खरीदकर भवन बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की। 
आईसीएआई सिरसा ब्रांच के अध्यक्ष सीए आनंद महिपाल, सचिव सीए लोकेश गोयल, वाइस चेयरमैन अतुल जैन कोषाध्यक्ष सीए मोहित गुंबर, कार्यकारिणी सदस्य सीए सुमित गोयल भी इस दौरान उपस्थित रहे। सीए आनंद महिपाल, सचिव लोकेश गोयल व कोषाध्यक्ष सीए मोहित गुंबर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न व बुके देकर सम्मानित किया।
news-details
news-details
Sirsa News एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्‌डी: सीए आनंद महिपाल

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments