Sirsa News उच्चतर शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सैल की ओर से युवाओं में नशे की बढ़ती लत को लेकर पावरप्वांइट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने पावर प्वाईंट प्रस्तुतीकरण के द्वारा युवाओं में नशे के प्रयोग का बढ़ता चलन, इसकी वर्तमान स्थिति और उसमें सुधार, नशे को लेकर बढ़ते दुष्प्रभावों का व्यक्ति और समाज पर असर, इसकी रोकथाम को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के लोगों की भूमिका, जागरुकता कार्यक्रम में सभी का योगदान पर भी अपने विचार रखे। यह कार्यक्रम कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने कहा कि नशा सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है। आज की युवा पीढ़ी सभी तरह के नशीले पदार्थो के प्रति अधिक संवेदनशील है। इसमें नशीली मैडीकल दवाइयां भी शामिल है। इसी वजह से आज हालात चिंताजनक बने हुए हैं। आज के इस कार्यक्रम का उद्ेश्य नशे की लत से ग्रसित युवाओं को इससे बचाने में सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए हम सभी को सहयोग करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि अवसाद से ग्रस्त लोग कम चिंता महसूस करने के लिए नशीली दवाइयों का इस्तेमाल शुरु करते हैं और बाद में वह इनके आदी हो जाते है। धीरे -धीरे स्थिति खतरनाक बन जाती है। नशीली दवाइयों की ओवरडोज से व्यक्ति की जान तक चली जाती है। इसलिए नशीली दवाइयों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए। जो युवा इस लत का शिकार हो चुके हैं उन्हें यह लत छुड़वाने का प्रयास जरुर होना चाहिए। बी.बी.ए. तृतीय वर्ष से हर्ष प्रथम स्थान पर, लक्ष्मी बी.काॅम प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान तथा प्राची गर्ग बी.काॅम प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर संयोजिका डाॅ॰ मन्जू देवी, कामर्स विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति लक्ष्मी फुटेला, श्रीमति संगीता नंदा, श्रीमति बबीता मल्होत्रा, डॉक्टर स्वाति केडिया, प्रियंका रानी, राधिका, रिया गोयल, शिखा, प्रांजल सहित अन्य उपस्थित थे।
Sirsa News सीएमके के एंटी ड्रग सैल की ओर से नशे को लेकर बढ़ती चिंता के विषय पर कार्यक्रम आयोजित
0 Comments