यमुनानगर
कुख्यात गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा को आज (मंगलवार को) गुरुग्राम एसटीएफ पेशी के लिए यमुनानगर लेकर पहुंची है। दिसंबर माह में खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड में काला राणा को पेशी के लिए लाया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आमजन के साथ-साथ मीडिया की भी कोर्ट में एंट्री बंद की हुई है। गुरुग्राम एसटीएफ काला राणा को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर दोपहर करीब एक बजे यमुनानगर कोर्ट में लेकर पहुंची। सफेद कुर्ते पाजामा पहने काला राणा को अभी पुलिस के वाहन में ही बैठाकर रखा है। जानकारी अनुसार उसे जज गोरी नारंग की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गुरुग्राम एसटीएफ कुख्यात काला राणा को प्रोडक्शन वारंट पर यमुनानगर कोर्ट में लेकर पहुंची
0 Comments