सिरसा 17, सितंबर। पुलिस पर्यवेक्षक पवन कुमार ने कहा कि चुनावी रैलियां, कार्यक्रम व अन्य चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधित जो भी कार्य को करें उसकी नियमानुसार पहले ही कार्यक्रम की पूरी जानकारी के साथ अनुमति लेना सुनिश्चित करें।
वे विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार मे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में डबवाली व रानियां विधानसभा के पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह, खर्चे पर्यवेक्षक विजय सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी रानियां लक्षित सरीन सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पुलिस पर्यवेक्षक ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता अनुपालना करने बारे व चुनाव आयोग की हिदायतोंनुसार निर्धारित चुनावी खर्च को ध्यान मे रखते हुए प्रचार-प्रसार व अन्य चुनाव संबंधी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई हैं जो चुनाव मे किए जाने वाले कार्यों के खर्च पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है सभी इसकी अनुपालना करें और चुनाव आयोग की हिदायतो को ध्यान में रखते हुए सभी चुनावी कार्य करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अवैध रूप से शराब की सप्लाई व बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध शराब, नकदी व अन्य किसी प्रकार से मतदाताओं को प्रलोभन देने की कोशिश करने वालों पर एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की कड़ी निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व मे सभी अपने-अपने स्तर पर हिस्सा लें और इसमे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए इस विधानसभा चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने मे प्रशासन का सहयोग करें।
उम्मीदवार चुनाव आयोग की हिदायतों की करें अनुपालना : पुलिस पर्यवेक्षक पवन कुमार
🔧 We send a gift from user. Continue => https://t zuovni , November 09, 2024
emuyvm