news-details
बड़ी खबर

अपने खेत, खाली पड़ी जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं

Raman Deep Kharyana :-

ज्यादा पैसे के लालच में आकर अपनी जमा पूंजी को दांव पर न लगाएंः-एसपी डबवाली

डबवाली 07 जुलाई । पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर आईपीएस ने आमजन को नए नए तरीके से किए जा रहे फ्रॉड से बचने के लिए कहा है कि अगर आप अपने खेत, खाली पड़ी जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं । सोशल मीडिया पर एक चीज तेजी से वायरल हो रही है ।

वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग एक नई स्कीम लेकर लाया है, जिसके इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे रहा है और एलटीई मोबाइल टावरों की स्थापना के लिए 12,500 कलेक्ट करने को कह रहा है । पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक दूरसंचार विभाग की मोबाइल टावर लगाने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने की बात अफवाह है ।

 उन्होने कहा कि अगर आपके पास भी अगर ऐसी खबर मैसेज या उसका लिंक आता है तो सचेत हो जाएं । इस लिंक पर क्लिक करके आपको फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है. न तो लिंक पर क्लिक करें और न ही फॉर्म को भरकर अपनी कोई जानकारी दें ।

इसके अलावा आजकल गांवो / गलियों में घूम कर ठगी करने वालों की कमी नहीं है । साइबर अपराधी शहरों / गांवों में घूमकर लोगों को किसी सरकारी योजना में पंजीकरण करने अथवा किसी अन्य योजना जैसे टावर, सोलर प्लांट लगाने को लेकर अथवा आवास, कृषि, लघु उद्योग जैसी किसी योजना का लाभ देने के लिए उसकी धनराशि निकलवाने के बहाने आपकी बैंकिंग डाटा की चोरी कर सकते हैं ।

ओटीपी लेकर पैसों की ठगी कर सकते हैं । ऐसा भी हो सकता है कि आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर आदि लेकर आपके नाम से बैंक खाता खोलकर उसमें फ्रॉड का पैसा मंगाना शुरू कर दें ।

यहां भी आपको ऐसे अंजान लोगों से अपनी प्राइवेसी शेयर करने से बचना है । उन्हें अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा बैंकिंग डिटेल कभी प्रदान न करें । अगर किसी तरह के शुल्क या पैसे की बात मांग की जाती है, तो इससे भी बचें, आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं ।

किसी भी लालच में आकर अपनी जमा पूंजी को ठगों को ना सौंपे । वे आपकी छोटी सी गलती की ताक में बैठे हैं । अगर आपके साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड हो जाता है तो घबराएं नहीं ।

बल्कि तुरंत साइबर धोखाधड़ी होने पर शिकायत साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए ।

अपने खेत, खाली पड़ी जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगवाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments