फतेहाबाद के रतिया में ब्लॉक समिति अध्यक्ष केवल मेहता पर ब्लॉक समिति सदस्य के किडनैप संबंधी दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। ब्लॉक समिति सदस्य नवीन ने शपथ पत्र और बयान दर्ज करवा कर कहा कि वह किडनैप नहीं हुए और एफआईआर को रद्द किया जाए।
बीते दिन उन्होंने एसपी, डीएसपी और SHO को भी संबंध में कॉल करके बता दिया था कि वह अपने काम से बाहर गया हुआ है और उसका कोई किडनैप नहीं हुआ। उसके अलावा ब्लॉक समिति सदस्य सुनील ने भी अपना शपथ पत्र दिया है और कहा कि उसकी भी कोई किडनैपिंग नहीं हुई। जो FIR दर्ज हुई वह सही नहीं है।
ब्लॉक समिति अध्यक्ष केवल मेहता के खिलाफ चल रहे अविश्वास प्रस्ताव मामले में शुक्रवार को मीटिंग होनी है। उससे पहले बीती शाम को ब्लाक समिति वार्ड 22 से सदस्य नवीन के भाई ने अध्यक्ष पर किडनेपिंग के आरोप जड़ दिए और एफआईआर दर्ज हो गई थी।
पुलिस को दी शिकायत में लाली निवासी ब्लॉक समिति सदस्य नवीन के भाई सतबीर ने बताया था कि 2 दिन पहले उसके भाई को केवल मेहता के साथ देखा गया था। उसके बाद से उसका भाई लापता है। उन्होंने संदेह जाता है कि केवल मेहता ने उनके भाई को कहीं गायब किया हुआ है।
अध्यक्ष के खिलाफ नवंबर महीने में 23 में से 16 ब्लॉक समिति सदस्य एडीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की मांग रखी थी। इसके बाद 4 दिसंबर को तिथि निर्धारित हुई थी, लेकिन एडीसी के चंडीगढ़ मीटिंग जाने के चलते मीटिंग रद्द हो गई थी। केवल मेहता अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिराने के लिए संख्या बल जताने में लगे हुए हैं। ऐसे में ब्लॉक समिति के ही एक सदस्य के भाई द्वारा उन पर अपहरण का मामला दर्ज करवाना चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
केवल मेहता पहले भाजपा समर्थित थे लेकिन विधानसभा चुनाव में वह भाजपा छोड़ कर गए पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा के साथ-साथ कांग्रेस में चले गए थे।
रतिया चेयरमैन पर किडनैपिंग केस गलत: सदस्य ने पत्र जारी कर कहा- मैं सही हूं, FIR रद्द करें; भाई ने दर्ज कराया था मामला
0 Comments