घटना पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग का है। जहां ऑपरेशन के लिए आए बिहार के नालंदा जिला निवासी अवधेश कुमार के एक पैर की पांचों उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया।
बताया जा रहा है कि अवधेश कुमार डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनका एक पैर पहले से ही नहीं है।चूहों ने उनके दाहिने पैर की सभी पांच उंगलियों को बुरी तरह से कुतर दिया।
चूहों के कुतरने से उनका घाव ठीक होना और भी मुश्किल हो गया है। मरीज ने पैर के उंगलियों को कुतरने की जानकारी डॉक्टर को दी।
उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ड्रेसिंग कर मरीज को दर्द से राहत दी। NMCH में भर्ती अन्य मरीज और अस्पताल के गार्ड ने चूहों के आतंक को स्वीकार करते हुए बताया कि आए दिन अस्पताल में चूहे घूमते रहते हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
NMCH अस्पताल में मरीज की उंगली को चूहे ने कुतरा।तेजस्वी यादाव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
0 Comments