जिसने पाकिस्तान की उड़ा दी नींद; भारत ने ऐसे लिया पहलगाम हमले का बदला
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कैसे दिया करारा जवाब। भारतीय सेना ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ स्थानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान का कहना है कि इस हमले में 3 मौत और 12 से अधिक के घायल हुए हैं।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर', 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है।
भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान और पीओके में नौ जगहों पर हमला किया, जहां उसके खिलाफ हमले की योजना बनाई गई थी। पाकिस्तान ने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार कम से कम तीन लोग मारे गए और 12 घायल हुए हैं।
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।
Opration Sindoor: क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
0 Comments