हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर बीते दिनों ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 2 में स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान हरीश कुमार निवासी वार्ड नंबर 17 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी की निशान देही पर चोरी शुदा चांदी तथा सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं। जसवंत निवासी वार्ड 2 की शिकायत पर ऐलनाबाद थाना में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने सुराग जुटाकर आरोपी को बस स्टैंड ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल में जेल भेजा गया है।
सिरसा में चोरी करने वाला युवक काबू:पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर किए बरामद, बस स्टैंड पर घूम रहा था
0 Comments