हरियाणा के अंबाला सिटी में तालाब में डूबकर 2 लड़कियों की मौत हो गई। दोनों लड़कियां यहां टैली का कोर्स करने आईं थी। सुबह 2 घंटे की क्लास लगाने के बाद वह पार्क में आईं थी। मरने वालों में एक लड़की पंजाब और दूसरी अंबाला की रहने वाली है। पुलिस ने घटना के बाद पार्क को बंद कर दिया है।
पार्क में टहल रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अंबाला सिटी के सुल्तानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी की अंजलि (17) और पंजाब के बरनाला की जैसमीन (17) टैली का कोर्स कर रहीं थी। उन्होंने आज मंगलवार सुबह 9 से 11 बजे तक टैली की क्लास लगाई। इसके बाद वह दोनों अग्रसेन चौक के पास स्थित महावीर पार्क में आ गईं।
दोपहर करीब 12 बजे अचानक वहां टहल रहे लोगों ने उनकी चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद लोग वहां पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला।
अंबाला में 2 लड़कियां तालाब में डूबीं, मौत:टैली कोर्स कर रहीं थी, क्लास के बाद पार्क में घूमने निकलीं, लोगों ने बाहर निकाला
0 Comments