सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं। कुल 44 लाख से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। दसवीं की परीक्षा अंग्रेजी से शुरू होगी। 12वीं का पहला पेपर आंत्रप्रेन्योरशिप का होगा।
सुबह नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश करने पर कार्रवाई होगी। सभी छात्र और छात्राओं को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा। हालांकि सीबीएसई प्राइवेट स्कूल के छात्र विदाउट यूनिफॉर्म में जा सकते है।
आज से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
📎 You have a email # 523984. Read > https://teleg 5t53u2 , February 21, 2025
369lkm