बलियाना में गैंगवार छिड़ने की आंशका, गांव में पुलिस तैनात
रोहतक
गांव बलियाना में गैंगवार छिड़ने की आशंका से पुलिस फोर्स को तैनात किया है। मृतक धर्मबीर के घर के बाहर पुलिस तैनात है। वहीं आरोपियों के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बेड़ियां पहन पिता-भाई के संस्कार में पहुंचा सागर
जेल में बंद सचिन को पिता व भाई के अंतिम संस्कार में शामिल करने के लिए बेड़ियों में श्मशान घाट लाया गया। जहां भाई और पिता की लाश देखकर सागर आपा खो बैठा। पुलिस की मौजूदगी में ही जोर-जोर से रुक्के मारकर बोलने लगा। उंगली दिखाते हुए कहा- मैं सचिन उर्फ सागर ऐलान करता हूं कि जेल से बाहर आकर इन दोनों की हत्या का बदला जरूर लूंगा। बदला भी ऐसा लूंगा कि सारा गांव देखता रह जाएगा। अगर किसी में दम है तो मुझे रोक कर दिखा दे।
जेल से सचिन को लेकर आई पुलिस, रात में करवाया अंतिम संस्कार
गांव बलियाना में पिता-पुत्र की हत्या करने के मामले में पुलिस मृतक धर्मबीर के बड़े बेटे सचिन उर्फ सागर को रात के समय जेल से 2 घंटे की पैरोल पर बाहर लेकर आई। गांव के श्मशान घाट में रात को ही एक ही चिता पर पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस की हथकड़ी में बंधे हुए ही सचिन ने पिता व भाई को मुखाग्नि दी। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाकर बदला लेने की बात कही।
ऊंगली दिखाकर सचिन उर्फ सागर का ऐलान जेल से बाहर आकर इन दोनों की हत्या का बदला जरूर लूंगा
0 Comments