फरीदाबाद जिले में देखेंगे काम, पूर्व सीएम खट्टर के करीबी, सूचना विभाग ने जारी किए आदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद जिले के लिए मुकेश वशिष्ठ को मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मुकेश वशिष्ठ को यह दायित्व फरीदाबाद जिले में मीडिया और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों और नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सौंपा गया है।
बता दें कि, मुकेश वशिष्ठ 2021 में भी पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में फरीदाबाद जिले में सीएम के मीडिया को-ऑर्डिनेटर रह चुके हैं। वशिष्ठ पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं।
हरियाणा CM सैनी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर बने मुकेश
0 Comments