news-details
बड़ी खबर

ITI पास छात्रों के लिए नौकरी का पिटारा, कैसे होगा आवेदन; किसे मिलेगी प्राथमिकता, जानें सब कुछ

Raman Deep Kharyana :-


Job Openings for ITI Pass Students आईटीआई पास छात्रों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार ने अप्रेंटिसशिप के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईटीआई पास छात्रों के लिए खुला नौकरी का पिटारा है जिसके तहत उन्हें सरकारी विभागों में काम करने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।


 ITI Govt Jobs 2025: आईटीआई पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे छात्रों से अप्रेंटिसशिप के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन के बाद हरियाणा सरकार के अधीन आने वाले विभागों के कार्यालयों में अप्रेंटिस लगाए जाएंगे। जिसके लिए आईटीआई पास छात्रों को विभागों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा।


आईटीआई संस्थानों की ओर से ऑनलाइन पंजीकरण करके रजिस्टर्ड कार्यालयों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने के लिए वर्ष 2025 की द्वितीय अनुसूची के द्वितीय चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि द्वितीय चरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।


कैसे करना होगा आवेदन?

प्रदेश के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई पास विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। इसके तहत आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों में पास विद्यार्थियों की राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के कार्यालयों में अप्रेंटिस लगाई जाएगी।

इंडस्ट्रीज से भी डाटा एकत्रित किया गया है, ताकि यहां भी विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की डिमांड के अनुसार अप्रेंटिस या रोजगार दिलवाया जा सके। रोजगार की चाह रखने वाले आईटीआई पास युवाओं को 15 मई तक अप्रेंटिस व प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


प्रत्येक प्रतिष्ठान में अप्रेंटिसशिप के लिए उपलब्ध सीटों में से 20 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति के छात्रों को और 27 प्रतिशत सीटों पर पिछड़ी श्रेणी के छात्रो को प्रथमिकता दी जाएगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्रु ने बताया कि छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण में स्वयं की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व आधार नंबर सही दर्ज करने हों।

पोर्टल द्वारा सभी सूचनाएं छात्रों की ईमेल-मोबाईल नंबर पर ही भेजी जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए निकटतम राजकीय आइटीआइ संस्थान में भी संपर्क कर सकते हैं


इस पोर्टल पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों जैसे बोर्ड, कारपोरेशन और निगमों के कार्यालयों में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती निकली है। आईटीआई पास युवा आधिकारिक पोर्टल http://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


ये उम्मीदवार होंगे हकदार

आवेदन करने वाला आईटीआई पास उम्मीदवार हरियाणा का निवासी होना चाहिए। जबकि हरियाणा से ही 10वीं की कक्षा पास की हो। उम्मीदवार ने हरियाणा या चंडीगढ़ में स्थित किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एनसीबीटीए- एससीबीटी के तहत आईटीआई कोर्स पास किया हो।

ITI पास छात्रों के लिए नौकरी का पिटारा, कैसे होगा आवेदन; किसे मिलेगी प्राथमिकता, जानें सब कुछ

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments