news-details
बड़ी खबर

दिव्या युवा मंच के संस्थापक सुभाष चौहान को नेपाल के बिराटनगर में मिला सम्मान

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- मातृभूमि फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत सहित विभिन्न देशो के 150 प्रतिनिधियो ने लिया भाग
news-details
ऐलनाबाद, 13 अगस्त। पड़ौसी देश नेपाल के शहर बिराटनगर में मातृभूमि फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संस्था दिव्या युवा मंच के संस्थापक सुभाष चौहान को सम्मानित किया गया। "फ्रॉम क्लिक्स तो प्रोग्रेस : यूथ डिजिटल पाथवेज फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट" थीम पर आधारित बिराटनगर यूथ कॉन्क्लेव नामक इस कार्यक्रम में नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों से करीब 150 प्रतिनिधि पहुंचे थे। कार्यक्रम के तहत सुबह बिराटनगर के हनुमान मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक एक शांति रैली निकाली गई जिसमे सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नेपाल के मुख्य वक्ता फ़िल्म निर्माता सलीम अंसारी, दीना प्रधान, सबिन उपाध्याय, रूपेश ख़ातिवाड़ा, वसीम आलम व कृति उपाध्याय थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निःस्वार्थ भाव से की गई सहायता ही सेवा कहलाती है। हम सब को अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। सेवा का कोई भी रूप हो सकता है। उन्होंने युवाओं से अपने माता-पिता व परिवार को समय देने तथा अपनी मातृभूमि की सेवा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। मातृभूमि फाउंडेशन के चेयरमैन चांद बाबू इराकी ने बताया कि सुभाष चौहान को यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों के माध्यम से युवाओं को सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने तथा उनकी संस्था दिव्या युवा मंच द्वारा अब तक किये गए सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है। इस अवसर पर दिल्ली के प्रेरक शुब्रो रॉय, कानपुर के एडवोकेट विशाल सागर पुरी, असम से सीएसआर विशेषज्ञ अमलेश अधिकारी, बिहार से साईकल गर्ल अर्पणा सिन्हा, वीरांगना दीपिका कुमारी व पर्यावरण वैज्ञानिक नाज औजैर, अक्षय कुमार झा, सहित अन्य कई प्रमुख लोग भी थे। आपको बता दे कि इससे पूर्व सुभाष चौहान को भूटान, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर की विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ भारत के कई राज्यों की संस्थाओं व स्थानीय उपमंडल प्रशासन भी सम्मानित कर चुके है।
दिव्या युवा मंच के संस्थापक सुभाष चौहान को नेपाल के बिराटनगर में मिला सम्मान

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments