लोकसभा की लोक लेखा समिति की आज अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अधिकारियों को तलब किया गया है.
इनसे आधार कार्ड को लेकर मौखिक साक्ष्य लिया जाएगा. बिहार में SIR के दौरान आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच ये बैठक बुलाई गई है.
समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के कार्य संचालन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C&AG) की रिपोर्ट नंबर 24, वर्ष 2021 के आधार पर बैठक में ऑडिट ब्रीफिंग होगी.
लोकसभा की लोक लेखा समिति बुलाई गई, UIDAI के अधिकारियों को किया गया तलब
0 Comments