हरियाणा के हिसार में गंगवा ड्रेन बेकाबू, सिंघवा माइनर टूटी:आबादी की तरफ बढ़ रहा पानी, 3 नेशनल हाईवे डूबे, राजली में 500 घर जलमग्न
हरियाणा के हिसार में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। लगातार 6 दिन से जारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। 180 से ज्यादा गांवों में बरसाती पानी भरा है।बारिश पानी से बीमारी ना फैले इसके लिए डीसी अनीश कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग को हर गांव में फोगिंग करवाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा हांसी सिविल अस्पताल में भी पानी भर गया है। यहां आने-जाने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है।
इसके अलावा पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणबीर गंगवा के गांव में ड्रेन टूट गई, जिससे गांव के भी डूबने की नौबत आ गई है। सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। 24 घंटे बाद भी ड्रेन के बांध को ठीक नहीं जा सका है। इसके अलावा सिंघवा माइनर भी सुबह टूट गई जिससे गांव की सैकड़ों एकड़ फसल में पानी भर गया। इसी तरह गांव सुलतानपुर में भी ड्रेनेज ऊपर तक बह रही है। यहां खेत पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं।
वहीं हिसार के तीन नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-52, हांसी से बरवाला में गुजरने वाले नेशनल हाईवे 148बी और दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे नंबर 9 पानी में डूब गया।
यहां भैणी महाराजपुर और मुंढाल में 2 फुट पानी जमा हो गया। वहीं, जिले में रविवार तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं।
हिसार में गंगवा ड्रेन बेकाबू, सिंघवा माइनर टूटी:आबादी की तरफ बढ़ रहा पानी
0 Comments