अपहरण के महज 7 घंटे में छात्रा को सकुशल मुक्त कराया
अपहरण करने वाले सभी आरोपियों को भी धर दबोचा
नारनौल
नारनौल क्षेत्र के सदर थाना अंतर्गत एक गांव से शनिवार शाम एक युवती का अपहरण कर लिया गया। कुछ युवकों ने टाटा पंच गाड़ी में आकर युवती का अपहरण उसके परिजनों के सामने ही किया और मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी और जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचना के आधार पर लगभग सात घंटे के भीतर युवती को झज्जर से बरामद कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी उसी गांव के रहने वाले सगे भाई है, जिनकी पहचान मोनू और अजय के रूप में हुई हैं। जिनको लड़की पहले से ही जानती थी, जबकि बाकी दो अन्य मोहनपुर गांव से हैं। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई टाटा पंच गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
नारनौल पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी उपलब्धि
0 Comments