वर्दी में सलाखों के पीछे दिखे, गवाही के लिए नहीं पहुंचे तो कैथल कोर्ट ने दिया आदेश
हरियाणा के कैथल में गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया। यहां कोर्ट ने हत्या के केस में बार-बार गैरहाजिर रहने पर जांच अधिकारी को एक घंटे की सजा सुना दी।
अदालत ने इंस्पेक्टर राजेश कुमार को कोर्ट परिसर में ही बंदियों के लिए बने लॉकअप में एक घंटे तक रखा। राजेश कुमार इस समय सिरसा जिले के बड़ागुढा थाने में SHO हैं।
मामला कुछ ऐसा था कि कोर्ट परिसर में मौजूद सभी पुलिसकर्मी कोर्ट का ये आदेश सुन हैरान रह गए। जब तक कोर्ट से लिखित आदेश नहीं आया, तब तक SHO को कैथल कोर्ट के लॉकअप में ही रखा गया।
हरियाणा में SHO को 1 घंटे कोर्ट लॉकअप में रखा
🔒 💸 BTC Credit: 1.75 bitcoin awaiting. Claim her imhw4k , September 16, 2025
21fyev