Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला सिरसा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधो की समीक्षा के लिए जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियो की बैठक ली । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जहां सुरक्षा प्रबंधो की समीक्षा की वहीं पर सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है । इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव के संबंध में पूरी सावधानी व सतर्कता बरते । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं तथा मादक पदार्थ व शराब तस्करी करने वाले की धर पकड़ तेज करें। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी असलाधारकों के हथियार निश्चित समय में जमा करवाना सुनिश्चित करें
Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चुनाव के मद्धेनजर थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
0 Comments