news-details
बड़ी खबर

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में देश प्रेम की भावना विकसित करना स्कूलों का मुख्य लक्ष्य : शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षा मंत्री ने पौधारोपण करने का किया आह्वान शिक्षा मंत्री ने सीडीएलयू में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन को किया संबोधित
news-details
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार करने तथा विद्यार्थियों को बेहतर संसाधन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थी संस्कारमय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और सरकार का निरंतर प्रयास है कि सभी विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाए और उनके भविष्य को संवारा जाए। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा शुक्रवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण सह-सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रÓवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सम्मेलन में शिक्षा विभाग के उप निदेशक अनुराग, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज, सुरेंद्र आर्य, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, सीटीएम पारस, जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह, डीआईओ सिकंदर सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री व अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शानदार मॉडल देखकर शिक्षा मंत्री ने बच्चों व अध्यापकों की तारीफ की। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सम्मानित भी किया। शिक्षा मंत्री ने एसएमसी प्रधानों से सीधा संवाद किया और उनके सुझाव भी आमंत्रित किए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समितियां (एसएमसी) विद्यालयों की कार्यप्रणाली में अहम भूमिका रखती हैं। उन्होंने सभी एसएमसी को आह्वान किया कि वे प्रत्येक माह बैठक जरूर करें, जो एसएमसी अधिक सक्रिय होगी, उस स्कूल को आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति का मुख्य उद्देश्य स्कूलों की निगरानी के साथ-साथ अध्यापकों का सहयोग करना भी है। इसलिए सीएमसी प्राचार्य व मुख्याध्यापक के साथ एक मजबूत तालमेल बनाकर अपने स्कूल की उन्नति के लिए काम करें। इससे साथ-साथ बच्चों में देशप्रेम की भावना विकसित करना भी स्कूलों का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ निरंतर अनेकों योजनाएं लागू कर रही हैं, जिसका लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह लोगों की भलाई के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी एसएमसी से आह्वान किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस मौके पर उन्होंने एसएमसी सदस्यों से सीधा संवाद करके उनसे सुझाव मांगे। इसके साथ ही ब'चों से कहा कि आज के बाद सुबह स्कूल में जाते ही गुड मोर्निंग की जगह जय हिंद बोलना शुरू करें। उन्होंने अध्यापकों को आह्वान करते हुए कहा कि ब'चों में राष्ट्र प्रेम का जज्बा डालना होगा। देश प्रेम की भावना ब'चों में होनी चाहिए, इसके लिए ब'चों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाए। स्कूलों में शरहद पर खड़े जवान को राष्ट्र भक्ति की भावना देने के लिए हरियाणा के सरकारी स्कूलों ब'चे गुड मॉर्निंग बोलने की बजाए जय हिंद बोलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित होगी। शिक्षा विभाग का एक बड़ा कदम राष्ट्र प्रेम के लिए यह समर्पित होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' योजना के तहत घर, स्कूल व आसपास के खुले क्षेत्र में पौधारोपण करने का देशवासियों से आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान में सभी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम के अलावा आमजन से निवेदन है कि वह पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनते हुए एक पेड़ बच्चों के नाम भी लगाएं।
news-details
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में देश प्रेम की भावना विकसित करना स्कूलों का मुख्य लक्ष्य : शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments