स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी, स्वयं से करें स्वच्छता की शुरुआत : अतिरिक्त उपायुक्त
Karni KHaryana :- ग्रामीण क्षेत्र में कल से होगा स्वच्छता अभियान का आगाज, 15 अगस्त तक चलेगा अभियान
स्वच्छ्ता अभियान को लेकर पंचायत भवन में सरपंचों की बैठक आयोजित, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने की अध्यक्षता
24 जुलाई।
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। यह किसी विशेष के लिए नहीं बल्कि समस्त समाज के लिए जरूरी है। इसलिए स्वच्छता को लेकर सब मिलकर काम करेंगे तो अवश्य ही इसमें सफलता मिलेगी।
यह बात अतिरिक उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बुधवार को स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत भवन में आयोजित सरपंच व ग्राम सचिव की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक के आयोजन से पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सरपंचों को पौधे भी वितिरत किए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाज में स्वच्छता का होना बेहद जरूरी है। जहां का वातावरण स्वच्छ होगा वहां बीमारियां फैलने की आशंका नही रहेगी। सफाई होने से आधे से ज्यादा बीमारी अपने आप ही खत्म हो जाती है। इसलिए स्वच्छता के महत्व को समझते हुए आमजन की जागरूकता के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी सरपंच अपने गांव में इस अभियान का शुभारंभ प्रभावी ढंग से करें और लोगों को इसके साथ जोड़ें। उन्होंने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी, पीएचसी, पटवारी, ग्राम सचिव आदि सभी को इस अभियान के साथ जोड़े। स्वच्छता के साथ-साथ दूसरे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को भी बढ़ावा दे। पर्यावरण स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए। पौधे लगाकर उसकी देखभाल जरूर करें। प्रसाशन की ओर से जितने भी पौधों की आवश्यकता है उस बारे जरूर अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पानी की बचत करें। जरूरत अनुसार ही पानी उपयोग करें। इस तरह से हम एक जागरूक नागरिक बनें और स्वच्छता में सिरसा जिला को प्रदेश में अव्वल बनाने की दिशा में काम करें।
सीईओ जिला परिषद डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि कल से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान में सरपंचो की अहम भूमिका रहेगी। यह आप लोगों का सौभाग्य है कि ग्रामीण आंचल में मानव कल्याण की सेवा का अवसर मिला है। स्वच्छ्ता अभियान भी सामाजिक सरोकार से जुड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि सरपंच अभियान के साथ गांव से जुड़े विभागो के अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ें। स्कूल में प्रभात फेरी निकले और ग्रामीणों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सफाई का आगाज अपने घर से करें। यदि अपने आसपास सफाई होगी तो पूरा गांव आपने आप साफ व स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने वालों को प्रसाशन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर डीडीपीओ अनूप सिंह, डीएफओ सतीश कुमार, डीपीएम सुखविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी, स्वयं से करें स्वच्छता की शुरुआत : अतिरिक्त उपायुक्त
0 Comments