पेटवाड़ बोले- माइनस टेंडर बंद किए जाएं;... विधानसभा में 'शैतान' शब्द पर हंगामा.....
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही चल रही है। शून्यकाल में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा, "भिवानी की मनीषा के मौत के मामले में 50 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कोई अपराध नहीं किया, इसलिए उन्हें रिहा करना चाहिए, ताकि उनका भविष्य खराब न हो। वे अपराधी नहीं हैं और इसमें कुछ मीडियाकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है, इसलिए इन सबको रिहा करना चाहिए।
"कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि सरकार को ये माइनस टेंडर तुरंत बंद करने चाहिए। पोल्ट्री फॉर्म चलाने वाले बहुत परेशान हैं। प्रदूषण विभाग के द्वारा भारी भरकम फीस वसूली जा रही है।
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने प्रदेश में बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया। इस पर CM नायब सैनी ने बताया कि कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है।
इस पर कांग्रेस विधायक खड़े हो गए और हंगामा शुरू कर दिया झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा- 'कल मुख्यमंत्री ने सदन में शैतान किसे कहा?' इस पर CM सैनी ने कहा- 'कर्नल शैतान सिंह ने बॉर्डर पर खड़े होकर इस देश की रक्षा की।'
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने कहा कि CM ये शब्द वापस लें या इसे रिकॉर्ड से हटाया जाए। इस पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि चर्चा खत्म करते हैं।
मनीषा केस में गिरफ्तार युवक रिहा हों: विनेश फोगाट !....
0 Comments